गया, बिहार। उपमहापौर चिंता देवी के द्वारा लगाए गए आरोपों को नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने बताया बेबुनियाद बातें। गया नगर निगम में इन दिनों आरोप प्रत्यारोपों का सिलसिला चलता आ रहा है, इसी क्रम में उपमहापौर चिंता देवी के द्वारा नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा पर उन्हें अपमानित करने एवं उनका कॉल न रिसीव करने का आरोप लगाया गया था, जिसपर सफाई देते हुए नगर आयुक्त श्रीमती अभिलाषा शर्मा जी के द्वारा मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए यह बात कही गई कि दिनांक 26 फरवरी को उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया था जिस दौरान मीटिंग में होने के कारण उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया जिसके बाद उनके पास कभी कोई कॉल नहीं आया। उपमहापौर चिंता देवी के द्वारा उनका अपमान किए जाने की बात पर अपना पलड़ा झारते हुए उन्होंने बताया कि यह बिल्कुल ही बेबुनियाद बात है, श्रीमती चिंता देवी जनता के द्वारा निर्वाचित एक जनप्रतिनिधि हैं, भला वो उन्हें क्यों अपमानित करेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि श्रीमती चिंता देवी किसी और के बहकावे में आकर उनके ऊपर यह आरोप लगा रही हैं जो पूरी तरह बेबुनियाद है।
0 टिप्पणियाँ