गया, बिहार। अवैध कोयले के कारोबार में संलिप्त 8 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में कोयला बरामद। दिनांक 26 अप्रैल 2023 को बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध कोयले का कारोबार किए जाने की गुप्त सूचना के आधार पर सूचना के सत्यापन एवं मामले की जांच हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक शेरघाटी को निर्देशित किया गया। मामले की जांच के क्रम में थाना बाराचट्टी एवं डोभी थाने के पुलिसकर्मियों एवं पदाधिकारियों के साथ एक संयुक्त टीम का गठन कर निर्धारित स्थल पर छापेमारी किया गया। छापेमारी के क्रम पुलिस बल के द्वारा गुरु गोविंद सिंह होटल एवं आस पास के क्षेत्रों से भारी मात्रा अवैध कोयला बरामद किया गया। जानकारी हो कि पुलिस बल के द्वारा इस मामले में कुल 1360 टन कोयला, 3 जेसीबी, 8 ट्रक एवं अन्य वाहनों को बरामद किया गया, जिसे जप्त कर पुलिस बल के द्वारा इस कांड में संलिप्त 8 अभियुक्त आलोक सुमन पिता गुलाब देव मेहता, चंदन कुमार पिता सरयुग प्रसाद, अभिमन्यु कुमार पिता कमलेश यादव, देवधारी यादव पिता केदार यादव, राजेश कुमार पिता कृष्ण यादव, विशाल कुमार पिता विजय साव, तिलक महतो पिता प्रभाग महतो, एवं राजेश मांझी पिता प्रसाद मांझी को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस के द्वारा मामले में आगे की कारवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ