Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

भाई ने की भाई की हत्या!!! एक आरोपित गिरफ्तार। मामला मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का।



गया, बिहार। अपने ही भाई के हत्या मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार। मामला मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का। दिनांक 25 अप्रैल 2023 को अपने पति नरेश मांझी की हत्या का आरोप मृतक के भाई सुनन मांझी एवं उसकी पत्नी के ऊपर लगाते हुए यह बताया गया कि शिकायतकर्ता के पति अपने घर में खाना खाकर सोए हुए थे जिसके पश्चात सुनन मांझी के द्वारा उन्हें अपने साथ ले जाया गया जिसके पश्चात इन दोनों के बीच पैसों को लेकर किसी बात पर गाली गलौज एवं मारपीट होने लगी जिस दौरान लोहे के पाइप से मारकर सुनन मांझी एवं उसकी पत्नी के द्वारा नरेश मांझी की हत्या कर दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष मगध विश्वविद्यालय के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही थी जिस क्रम में इस कांड के मुख्य अभियुक्त सुनन मांझी, पिता रामवृक्ष मांझी, थाना मगध विश्वविद्यालय, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। अभियूक्त को गिरफ्तार कर पुलिस के द्वारा आगे की कारवाई की जा रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ