गया, बिहार। दिनांक 30 मार्च 2023 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीमचक बथानी को यह सूचना प्राप्त हुई कि एन एच 4 पर छोटिया गांव के समीप कुछ लोगों के द्वारा आने जाने वाले वाहनों को रोककर उन से अवैध वसूली की जा रही है। मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीमचक बथानी के द्वारा थानाध्यक्ष महाकार संग अन्य पुलिस बल के सदस्यों के साथ मिलकर घटनास्थल पर छापेमारी की गई, जिस दौरान वसूली करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्त पुलिस को देखकर मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे जिसके पश्चात उनका पीछा कर पुलिस बल ने उन्हें गिरफ्तार किया। पूछताछ के क्रम में पकड़ाए अभियुक्तों ने अपना नाम राज कुमार उम्र 35 वर्ष पिता स्वर्गीय विनय सिंह, मनीष कुमार उम्र 37 वर्ष पिता रामनाथ शर्मा एवं मोहित रंजन पिता स्वर्गीय किशोरी सिंह बताया। पकड़ाए सभी अभियुक्त थाना महाकार, जिला गया के निवासी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो मोबाइल फोन, ₹15590 नगद एवं वाहनों से वसूली गई राशि से संबंधित पंजी बरामद कि गई। पुलिस के द्वारा तीनों को न्यायिक हिरासत में ले कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ