गया, बिहार। पूर्व उपमहापौर के खिलाफ वॉर्ड पार्षदों ने खोला मोर्चा। कहा पूर्व में हुए घोटालों का सरकार करे जांच। गया के पूर्व उपमहापौर रहे मोहन श्रीवास्तव के खिलाफ विभिन्न वार्ड के वार्ड पार्षदों के द्वारा विगत कई दिनों से नगर निगम का मोह भंग न होने तथा पूर्व में किए गए कई घोटालों का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वॉर्ड पार्षदों की माने तो मोहन श्रीवास्तव के द्वारा कई वर्षों से सरकारी राशि का बंदरबांट किया जाते रहा है तथा करोड़ों अरबों रुपए को पानी की तरह बहाकर उनका दुरुपयोग किया जाते रहा है, उन्होंने बताया कि गया शहर में नर्क की स्थिति बनी हुई है, जहां तहां नाली का दूषित पानी का बहाव, नालियों का समय से सफाई नहीं, जगह जगह कूड़े का ढेर, अरबों की लागत से खरीदी गई मशीनें जिनका कोई उपयोग नहीं जैसी अनेकों समस्याएं गया शहर में मौजूद है जिससे जनता त्रस्त है। वार्ड पार्षदों ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने पर पूर्व डिप्टी मेयर के द्वारा राजनैतिक साजिश कर दबाव बनाया जाता है एवं नगर आयुक्त के द्वारा जांच किए जाने पर एससी एसटी एक्ट की कारवाई करने की बात कह के धमकी दी जाती है। इन तमाम समस्याओं से तंग आकर अंत में सभी वार्ड के वार्ड पार्षदों के द्वारा एक जुट होकर बिहार सरकार के नाम पूर्व में हुए सभी घोटालों की जांच हेतु जांच एजेंसियों को लगा कर उचित कारवाई करने की मांग को लेकर एक आवेदन सौंपा गया।
0 टिप्पणियाँ