गया, बिहार। चोरी की ट्रैक्टर समेत 3 अभियुक्त गिरफ्तार। मामला चंदौती थाना क्षेत्र का। 7 अप्रैल 2023 को थाना बरेरा, जिला धनबाद निवासी जितेंद्र कुमार के द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमे उन्होंने बताया की वे अपने मौसेरे भाई विनोद मांझी को अपना ट्रैक्टर चलाने के लिए दिए थें इसके पश्चात अज्ञात चोरों के द्वारा ट्रैक्टर का इंजन चोरी कर लिए जाने की बात कही थी। जिसके पश्चात मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए पुलिस बल के द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई एवं 24 घंटे के भीतर सफलता पूर्वक कांड का उद्धभेदन करते हुए इस कांड में संलिप्त 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई ट्रैक्टर को बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों का नाम राज कुमार पिता महेश महतो, प्रदुम कुमार पिता राजकुमार प्रसाद, एवं मिथलेश यादव पिता श्री रामस्वरूप है जो की थाना सरबहदा, जिला गया का निवासी है। पुलिस के द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ