Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

तरल अफीम की तस्करी करते एक व्यक्ति महिला संग हुआ गिरफ्तार। मामला इमामगंज थाना क्षेत्र का



गया, बिहार। तरल अफीम की तस्करी करते एक व्यक्ति महिला संग हुआ गिरफ्तार। मामला इमामगंज थाना क्षेत्र का। बताते चलें कि पूर्ण नशाबंदी लागू करने एवं मादक पदार्थों के सेवन, निर्माण, बिक्री तथा भंडारण के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत् 4 अप्रैल 2023 को कुंडा ( झारखंड ) से रानीगंज के रास्ते, इमामगंज होते हुए महारानी बस से महिला संग एक व्यक्ति के द्वारा अफीम को खेप की तस्करी किए जाने की गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष इमामगंज के द्वारा अंचलाधिकारी संग अन्य वरीय अधिकारियों के निर्देशन में महिला पुलिसकर्मी एवं सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच के क्रम में रानीगंज तालाब के पास से करीब सवा पांच लीटर तरल अफीम के साथ एक महिला संग अजय कुमार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ