Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

ट्रक ड्राइवर से लूटपाट करने एवं मोबाइल के फोन पे से पैसा निकालने का आरोपी गिरफ्तार।



गया, बिहार। ट्रक ड्राइवर से लूटपाट करने एवं मोबाइल के फोन पे से पैसा निकालने का आरोपी गिरफ्तार । मामला बाराचट्टी थाना क्षेत्र का। दिनांक 19 मार्च 2023 को बाराचट्टी थाना क्षेत्र के निवासी दिलीप कुमार यादव, पिता कैलू यादव के द्वारा 6 अज्ञात लोगों के विरुद्ध एक मामला दर्ज कराया गया था, जिसमे पीड़ित के द्वारा बताया गया की भलूआ में रोड किनारे स्थित राजस्थान अलवर होटल के सामने बंदूक के बल पर 10,000/– रुपया एवं मोबाइल vivo y 35 छीन लिया गया। हथियार के बल पर फोन पे का पासवर्ड लेकर फोन पे के माध्यम से 45457/– रुपए अकाउंट से ट्रांसफर कर लिया गया। दर्ज प्राथमिकी को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कारवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन कर मामले में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु छापेमारी की जा रही थी। छापेमारी के क्रम में बाराचट्टी थाने की पुलिस के द्वारा 4 अप्रैल 2023 को मामले में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों का नाम सुनील कुमार पिता देव यादव, एवं दुलेश्वर सिंह पिता सुरेंद्र सिंह दोनों थाना बाराचट्टी, जिला गया का निवासी हैं। अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ