गया, बिहार। आर्म्स एक्ट के तहत एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार। मामला सोहैल थाना क्षेत्र का। बताते चलें कि दिनांक 2 अप्रैल 2023 को सोहेल थाना क्षेत्र निवासी युगेश्वर सिंह पिता प्रमेश्वर सिंह के द्वारा कुछ अपराधियों के द्वारा घर में घुस जाने तथा गाली गलौज व मारपीट की घटना को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाते हुए एक लिखित आवेदन दिया गया था जिसमें यह बताया गया था कि अपराधियों के द्वारा है उत्पन्न करने के उद्देश्य से गोली भी चलाई गई थी। मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए सोहैल थाने के पुलिस बल सदस्यों द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की गई, जिसके पश्चात मामले में एक अपराधी योगेंद्र गंझू पिता अशोक गंझू, थाना कुंदा जिला चतरा, झारखंड को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ