Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

फरार अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कारवाई। तमिला इश्तहार चिपका ढोल नगाड़ों संग दी गई जानकारी।



गया, बिहार। अपराध पर रोक तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार कारवाई की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 2 अप्रैल 2023 को गया जिला अंतर्गत विभिन्न थानो में दर्ज मामलो के फरार अभियुक्तो के विरुद्ध तमिला इश्तिहार कर न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करने अन्यथा कुर्की की चेतावनी दी गई जिसमें एससी एसटी थाने में दर्ज कांड का फरार अभियुक्त अशोक सिंह, किंग्सम कुमार, विनोद भगत, चेरकी थाने में दर्ज केस में अभियुक्त राजेश्वर प्रसाद, बबलू साव, राजा बाबू, फतेहपुर थाने से रोशन कुमार आलोक कुमार, वही चंदौसी थाने अंतर्गत दर्ज कांड का वांछित अभियुक्त शहनाज आर्शिद, एमएम आर्शीद जबकि मैगरा थाने से फरार अभियुक्त सीताराम भुइयां सूर्य देव भुइयां विनोद विश्वकर्मा सहित इस कांड के अन्य 34 अभियुक्तों के खिलाफ, जबकि सर्वदा थाना क्षेत्र से फरार अभियुक्त विलास मांझी, योगेंद्र मिस्त्री, भूषण चौधरी, कोतवाली थाने से फरार एक महिला अभियुक्त, अतरी थाना क्षेत्र से संजय सिंह, पवन सिंह, गुलशन कुमार, कन्हैया कुमार के विरुद्ध तमिला इश्तहार कर उनके घरों के बाहर चिपकाया गया एवं ढोल नगाड़ों संग स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ