गया, बिहार। धोखा घड़ी के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का। वरीय पुलिस अधीक्षक गया, श्री आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बताया कि दिनांक 28 मई 2023 को कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी जितेंद्र कुमार गुप्ता, पिता स्वर्गीय मुन्ना साव के द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसमे उनके द्वारा यह बताया गया कि पिछले चार पांच महीने से उनके मोबाइल पर फीनो बैक का डिस्ट्रीब्यूटर बन एक व्यक्ति के द्वारा लगातार मैसेज भेजा जा रहा था कि वो कस्टमर सर्विस प्वाइंट चलाते हैं, तथा उनके माध्यम से वो बैंक बंद होने के बावजूद भी पैसों का लेन देन कर सकते हैं। दिनांक 17 मई 2023 को बैंक बंद होने के कारण किसी कंपनी को तत्काल पैसे भेजने की आवश्यकता पड़ने पर उनके द्वारा डिस्ट्रीब्यूटर के खाते में दो लाख रुपए ऑनलाइन माध्यम से भेज दिए गए जो की डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा कंपनी तक नहीं पहुंचाए गए। पुनः दिनांक 28 मई 2023 उस व्यक्ति द्वारा पीड़ित के पास कॉल कर खुद के डिस्ट्रीब्यूटर होने की बात कही गई, जिसके पश्चात मामले की तत्काल सूचना सिविल लाइन थाना को दिए जाने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार, थानाध्यक्ष सिविल लाइन के निर्देशन में पुलीस बल सदस्यों द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं जांच के क्रम में मामले में संलिप्त दो अभियुक्त राजीव खान, पिता आशिफ खान, एवं रंजित कुमार, पिता शिववचन दास को गिरफ्तार किया गया।
0 टिप्पणियाँ