गया, बिहार। अरुण पासवान हत्याकांड का हुआ सफलता पूर्वक उद्भेदन। कुख्यात शूटर संग अन्य अपराधी गिरफ्तार।मामला 21 फरवरी 2023 की है जब सुबह टहलने के क्रम में नीले रंग के अपाचे बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा जमीन कारोबारी अरुण पासवान की गोली मारकर हत्या कर दि गई थी। इस संदर्भ में उनके पुत्र सोनू कुमार के द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच की जा रही थी। मामले की जांच के क्रम में इस तरह के मामलो में संलिप्त रहे अपराधियों के डेटाबेस के विश्लेषण के आधार पर मोहम्मद परवेज मंसूरी, पिता युनुस, थाना रामपुर जिला गया को पूछताछ हेतु थाने लाया गया, जिससे पूछताछ के क्रम में उसके द्वारा इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर कुछ अन्य अपराधियों को नामजद कराया गया, जिसके पश्चात उसकी निशान देही पर कुख्यात शूटर सोनू कुरैशी संग अन्य अपराधीयों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों का नाम मोहम्मद परवेज मंसूरी पिता युनुस, शूटर मोहम्मद अमानुल्लाह पिता स्वर्गीय साबिर खान, शूटर मोहम्मद सोनू कुरैशी बब्लू कुरैशी, मोहम्मद शहशाह पिता मोहम्मद शाहजहां सभी जिला गया के निवासी हैं। गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ करने पर यह बात सामने आई की अरुण पासवान से उनका एक जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था तथा वे अपने सहयोगियों संग मिलकर उस जमीन पर कब्जा करना चाहता था जिस कारण उनके द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया। सोनू का एक अपराधिक इतिहास भी रहा है जिसमे उसके विरुद्ध पूर्व से भी कई संगीन मामले दर्ज हैं।
0 टिप्पणियाँ