Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

शिक्षा का अलख जगा रहे एमएस रिजॉइंस रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल ने मनाया अपना सातवां वार्षिकोत्सव।



गया, बिहार। दिनांक 30 अप्रैल 2023 को गया जिला अंतर्गत खिजरसराय में शिक्षा का अलख जगा रहे एम एश रेजोंस रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल ने मनाया अपना सातवां वार्षिकोत्सव जिसमें विद्यालय में पढ़ रहे नन्हें नन्हें बच्चों के द्वारा कई मनोहर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर रमेश कुमार एवं स्कूल के निदेशक सुधीर कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई स्वागत गान, देशभक्ति गीत, नृत्य आदि ने उपस्थित सभी शिक्षकों अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। इस मौके पर डॉक्टर रमेश कुमार ने कहा कि विद्यालयों में सबकुछ मुफ्त मिलता है मगर शिक्षा मुफ्त में नहीं मिलती, जिस कड़ी में उनका विद्यालय खिजरसराय के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को कम से कम शुल्क में बच्चों के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है। आज यदि इस तरह के विद्यालय नहीं रहे तो गरीबों के बच्चों को कोई पढ़ाने वाला नहीं मिलेगा और उन बच्चों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक मुख्य अतिथि पत्रकार रमेश कुमार एवं हजारों की संख्या में अभिभावक गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ