गया, बिहार। मालिन बस्तियों में रहने वाले लोगों की कराई गई स्वास्थ्य जांच। सिविल सर्जन तथा वार्ड पार्षद ने स्वास्थ्य सेवा शिविर का किया उद्घाटन। जिला प्रशासन द्वारा गया जिला अंतर्गत सभी मालिन बस्तियों को स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने की कवायद की जा रही है, जिसमें स्लम एरिया में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच कर दवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को कटारी हिल रोड स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पीएसआई द्वारा रामपुर भूइंटोली में दुरुस्थ स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन सिविल सर्जन डॉक्टर रंजन कुमार तथा स्थानीय वार्ड पार्षद राजेश प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉक्टर नीता अग्रवाल एवं क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेश कुमार ने शिविर में आकर वहां मौजूद मरीजों का हाल चाल जाना एवं सभी स्वास्थ्यकर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए आमजन को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करने का आदेश दिया। मौके पर मौजूद सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन लोगों तक स्वास्थ्य सेवा की पहुंच को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं। ऐसे आयोजन नियमित अंतराल पर होते रहने चाहिए। वहीं जिला कार्यक्रम प्रबंधक निलेश कुमार ने कहा कि भविष्य में आवश्यकतानुसार विशेषज्ञों की टीम की भी सेवा ली जायेगी एवं आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसे सुनिश्चित करने का काम भी किया जाएगा होगा। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर पीके वर्मा ने बताया कि मलिन बस्तियों में रहने वाले वंचित वर्ग के बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इन शिविरों का आयोजन किया जाता है ताकि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवा के साथ साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जा सके। वहीं आगामी कार्यक्रम के विषय में सूचित करते हुए उन्होंने बताया कि आगामी 29 जुलाई को बस्तियों में रहने वाली महिलाओं के मातृत्व एवं प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जांच तथा उन्मुखीकरण के अलावा फूड सप्लीमेंट आदि दिए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ