कानपुर, उ.प्र.। राधे राधे रसोई में उमड़ी भक्तों की भीड़। कृष्ण भक्तों के लिए ₹10 में उपलब्ध कराई गई थाली। उमराव हॉस्पिटल के बगल में, सचान पेट्रोल पंप बर्रा के पास स्थित खुशी फाउंडेशन द्वारा संचालित राधे राधे रसोई दोपहर 12:00 बजे से निरंतर कृष्ण भक्तो की सेवा कर रही है। रोटरेक्ट क्लब सवेरा हमारा कानपुर आदि संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों के सहयोग से संचालित इस रसोई में ₹10 में थाली उपलब्ध कराकर भक्तों को स्वादिष्ट भोजन कराया जाता है। संस्था के पदाधिकारी एवं रसोई के कर्मचारियों की माने तो इस रसोई में रोजाना हजारों की तादाद में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। वन भोजन कर रहे भक्तों की माने तो मात्र ₹10 में भोजन थाली राधे-राधे रसोई के द्वारा उन्हें पड़ोसी जा रही है, उन्होंने कहा कि आज इतनी महंगाई में ₹10 में कहां कुछ मिलता है किंतु राधे-राधे रसोई के कर्मचारी एवं पदाधिकारियों के द्वारा ₹10 में उन्हें पेट भर भोजन कराया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि यहां तुलसी जी की पूजा करके गाय को भोग लगाकर उसके पश्चात सारे भक्तों को भोजन ग्रहण कराया जाता है, राधे राधे रसोई की सेवा से प्रसन्न भक्तों की माने तो यह रसोई साक्षात श्री राधे रानी की कृपा से चल रही है एवं निरन्तर चलते रहेगी।
0 टिप्पणियाँ