Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

झमाझम बारिश में भक्तों ने किए बाबा आनंदेश्वर के दर्शन। दूध बेलपत्र चढ़ा लिया आशीर्वाद



कानपुर, उ.प्र.। झमाझम बारिश में भक्तों ने किए बाबा आनंदेश्वर के दर्शन। दूध बेलपत्र चढ़ा कर लिया आशीर्वाद। सावन मास के प्रथम सोमवार को कानपुर के सिविल लाइंस स्थित परमट के प्रसिद्ध एवं जागृत बाबा आनंदेश्वर के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। झमाझम बारिश में भी भक्तों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही थी। दर्शन करने आए भक्तों की माने तो यहां हर भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है, यहां आए भक्त मंदिर के समीप गंगा घाट से जल लेकर, बेलपत्र, दूध आदि चढ़ाकर भक्तों के द्वारा मनोकामना की पूर्ति हेतु आशीर्वाद लिया जाता है। वहीं नगर निगम के द्वारा बारिश के पानी की निकासी हेतु व्यवस्था की दुरूस्तता नहीं किया जाना सुरक्षा की दृष्टि से सबसे बड़ी लापरवाही का घोतक है। वहीं मौके पर उपस्थित भक्तों ने एक रफ्तार समय संचार को टीम से मुखातिर होकर कहा कि भक्त और भगवान में अपार प्रेम है, जिसकी तुलना कोई नहीं कर सकता। चाहे कितनी भी कठिनाई आ जाए मगर भक्तों को बाबा के दर्शन पाने से कोई नहीं रोक सकता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ