गया, बिहार। गया पुलिस की बड़ी सफलता, 15 वर्षों से फरार नक्सली, एवं कई कांडो का वांछित अपराधी हुआ गिरफ्तार।दिनांक 28 सितंबर 2008 को रौशनगंज थाना अंतर्गत 15 नामजद एवं 9 अज्ञात उग्रवादियों के विरुद्ध नाजायज मजमा बनाकर हथियारों से लैस होकर रौशनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चौगाई एवं विशुनपुर ग्राम स्थित एयरटेल एवं रिलायंस का टावर बम विस्फोट कर उड़ा देने, आगजनी करने, फायरिंग करने एवं उग्रवादी नारा लगाने एवं दिनांक 14 अगस्त 2011 को अवैध रूप से एक व्यक्ति के घर पर ताला लगा देने एवं हथियार के बल पर तीन लोगों का अपहरण कर लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसी क्रम में सीआरपीएफ 159वी बटालियन, थानाध्यक्ष रौशानगंज एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों संग मिलकर एक विशेष छापेमारी दल का गठन कर सभी अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 13 जुलाई 2023 को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा यह बताया गया कि दर्ज दोनों कांडों में वांछित हार्डकोर नक्सली भोला परहरिया, उर्फ रविंद्र परहरिया के बांकेबाजार स्थित डुमरी गांव में अपने घर में होने की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए, उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया। अपराधी भोला परहरिया का एक अपराधिक इतिहास भी रहा है, जिसके अंतर्गत इसके विरुद्ध पूर्व से भी कई मामले दर्ज हैं। बता दें कि पूर्व में भी इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, एवं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ