गया, बिहार। जिला समाहरणालय गया में जनता दरबार का हुआ आयोजन, 700 मामलों पर हुई सुनवाई। दिनांक 14 जुलाई 2023 को गया समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन कर कुल 700 से अधिक मामलों पर सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों की जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया एवं कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारीयों को मामले की जांच का जिम्मा भी सौंपा गया। जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित मामलों को जिला पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त एवं निदेशक डीआरडीए को सभी आवेदनों की यथाशीघ्र जांच कराते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलवाने हेतु निर्देशित किया गया। वही जनता दरबार में भूमि विवाद आपसी बटवारा अतिक्रमण एवं अन्य जमीन संबंधित समस्याओं से संबंधित आवेदनों के आलोक में जिला पदाधिकारी के द्वारा थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों को बुलाकर सभी मामलों का निराकरण कराने हेतु निर्देश दिया गया। बता दें कि गत माह में आयोजित होमगार्ड बहाली परीक्षा में फाइनल रिजल्ट प्रकाशन को लेकर अभ्यर्थियों के समूह ने जिला पदाधिकारी के सामने अपनी बातों को रखा, जिसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा सभी अभ्यर्थियों की समस्या का निराकरण करने हेतु आश्वस्त किया गया। इसके अतरिक्त वार्ड संख्या 4 के स्थानीय नागरिक के द्वारा जिलाधिकारी को कॉटन मिल के पास नाली निर्माण में करी अनियमितता बरते जाने की बात बताई गई, जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अभियंता द्वारा जांच कराए जाने एवं दोषी कॉन्ट्रैक्टर के विरुद्ध कारवाई हेतु आदेशित किया गया।
0 टिप्पणियाँ