गया, बिहार। जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने पितृपक्ष मेला 2023 की तैयारियों का लिया जायजा। विभिन्न वेदियों का किया निरीक्षण। गया शहर में पितृपक्ष मेला 2023 की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। मेले के सफल आयोजन हेतु किए जाने वाले कार्यों का जायजा लेने के क्रम में जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने मतंगव्यापी एवं सरस्वती वेदी का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में उपस्थित प्याऊ को ठीक कराने एवं शौचालय की साफ सफाई कर उनकी उपयोगिता को सक्रिय करने हेतु पीएचईडी को निर्देशित किया एवं पानी की कमी को दूर करने हेतु 15 नल प्वाइंट लगवाने का आदेश भी उनके द्वारा दिया गया। वहीं मंदिर के पुजारी तथा पंडा समाज के पुरोहित द्वारा पितृपक्ष मेले के तीसरे दिन सर्वाधिक संख्या में यात्रियों के वहां तर्पण हेतु आने की बात पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित सभी विभागों को निर्धारित तिथि के मद्दे नजर विषेश व्यवस्थाएं करने हेतु आदेशित किया गया ताकि यात्री वहां से अच्छी छवि लेकर जाएं। बता दें कि नगर परिषद बोधगया से वार्ता कर जिलाधिकारी महोदय के द्वारा सभी वेदियों में एलईडी लाइट की व्यवस्था करवाने एवं खराब स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत करवाने हेतु आदेशित किया गया। मंदिर के पीछे अवस्थित मोहाने नदी का निरीक्षण कर डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने धार्मिक अनुष्ठान की प्रक्रिया में सहूलियत हो इसके मद्दे नजर नदी किनारे स्लोपिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने एवं सड़क से लेकर धर्मारण्य की ओर आने हेतु सड़क पर द्वार का निर्माण, सफाई व्यवस्था, पेवर ब्लॉक आदि के संबंध में नगर परिषद बोधगया को आदेशित किया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, वरीय उप समाहर्ता दिवाकर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया, प्रखंड विकास पदाधिकारी बोधगया सहित विभिन्न पुरोहित उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ