गया, बिहार। द्वितीय अपील की सुनवाई में जिलाधिकारी ने लगाया 5-5 हजार रुपए का जुर्माना। द्वितीय अपील की सुनवाई के क्रम ने दिनांक 12 जुलाई 2023 को, सुनवाई के क्रम में कोताही बरतने वाले सीओ एवं आरओ पर जिलाधिकारी ने लगाया पांच हजार रुपए का जुर्माना। बता दें कि लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा कुल 50 मामलो की सुनवाई की गई। जिसमे गया निवासी पक्कड़ मांझी, बोधगया निवासी चंदन कुमार पासवान, बाराचट्टी निवासी बाल गंगाधर, मोहनपुर निवासी संतोष केसरी, वजीरगंज निवासी सुरेंद्र यादव, खिजरसराय निवासी विनोद शर्मा एवं गोदावरी निवासी राजू कुमार समेत अन्य कई लोगों की शिकायत पर सुनवाई कर दोषियों के विरुद्ध कारवाई की गई।
0 टिप्पणियाँ