गया, बिहार। पितृपक्ष मेला 2023 की तैयारियों का लिया गया जायजा। पिंडदान हेतु विश्व प्रसिद्ध गया जी में पितृपक्ष मेला 2023 को लेकर अभी से तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी गई हैं, ताकि देश विदेश से आए यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसी परिपेक्ष में आज दिनांक 17 जुलाई 2023 को अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री राजेश कुमार द्वारा विष्णुपद देवघाट का निरीक्षण किया गया एवं देवघाट पर घूम रहे आवारा पशुओं को काऊ कैचर मशीन के माध्यम से पकड़ कर गौशाला भेजा गया। इसके अतिरिक्त आस पास के क्षेत्र में सभी पशुपालकों को अपने पशुओं को खुला न छोड़ने का निर्देश दिया गया। वहीं जीबी रोड, रमना रोड, एवं केपी रोड समेत शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों में अभियान चलाकर वहां से अतिक्रमण हटाने का काम किया गया।
0 टिप्पणियाँ