गया, बिहार। भारी वर्षा के कारण हुए जलजामाव पर जिलाधिकारी त्यागराजन की कारवाई। सम्बन्धित पदाधिकारियों को दिए जलजमाव से निजात दिलाने हेतु आदेश। आज दिनांक 17 जुलाई 2023 को शेरघाटी प्रखंड अन्तर्गत स्थित इंदिरा नगर, शुमाली मुहल्ला एवं नई बाजार दलित टोलों में बारिश से हुए जलजमाव के संबंध में खबर प्रकाशित की गई थी जिसके संज्ञान में आते ही इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए गया जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल शेरघाटी को तुरंत पानी निकासी की व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके आलोक में कार्यपालक अभियंता द्वारा जेसीबी मशीन से जल निकासी हेतु रास्ता बनाए जाने की बात बताई गई। उन्होंने कहा कि शेरघाटी रिंग रोड का निर्माण प्रगति पर है, जिसकी लंबाई करीब 8 किलोमीटर है, उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में संभावित जलजमाव वाले स्थानों को चिन्हित कर उन स्थानों पर ह्यूम पाइप के माध्यम एवं कल्वर्ट का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, ताकि भविष्य में भारी वर्षा के बावजूद भी जलजमाव की स्थित न रहे।
0 टिप्पणियाँ