गया, बिहार। पितृपक्ष मेला 2023 के सफल आयोजन एवं देश विदेश से आने वाले तुर्थयात्रियों की बेहतर सुविधा हेतु सभी वेदी स्थलों पर पूर्व से किए जाने वाली तैयारियों का जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने लिया जायजा। ज्ञात हो कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला 28 सितंबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक चलेगा। इन पंद्रह दिनों में लाखों तीर्थयात्री तर्पण हेतु आयेंगे, उनकी सुविधा हेतु सभी स्थानों की औचक निरीक्षण गया जिलाधिकारी द्वारा की जा रही है जिस क्रम में उनके द्वारा आज दिनांक 25 जुलाई को अक्षयवट वेदी स्थल की तैयारियों का जायजा लिया गया। पिछले वर्ष प्राप्त जलजामव की शिकायत को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त को उच्च गुणवत्ता वाले ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण हेतु आदेशित किया गया है। वहीं अक्षयवट से ब्रह्मयोनि पहाड़ की ओर जाने वाले रास्ते का समतलीकरण करा कर रास्ते में व्याप्त अतिक्रमण को हटवाने हेतु भी आदेशित किया गया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा रूक्मणी तालाब, ब्रह्मसत तलब, वैतरणी, कागबली वेदी समेत आस पास के सभी स्थानों का निरीक्षण कर आवाश्यक निर्देश दिए। मौके पर नगर आयुक्त नगर निगम गया, उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, वरीय उप समाहर्ता गण, विभिन्न विभागों के अभियंता गण सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ