Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

पुलिस बल पर जानलेवा हमला करने के आरोप में 5 अभियुक्त गिरफ्तार। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का।



गया, बिहार। पुलिस पर जानलेवा हमला करने के आरोप में 5 अभियुक्त गिरफ्तार। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का। दिनांक 23 जुलाई 2023 को वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बताया गया कि दिनांक 17 अक्टूबर 2015 को पुलिस अपर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मुफस्सिल को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि सोहैपुर गांव से 400-500 लोगों की भीड़ हाथ में लाठी डंडा एवं ईंट पत्थर लेकर सड़क पर उतर गई है तथा गया की ओर जाने वाली गाड़ियों को रोक कर गंजास के ग्रामीणों को चिन्हित कर मारपीट कर रहे हैं। मामले की सूचना पाते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंच कर पुलिस पदाधिकारियों द्वारा मामले को समझने की कोशिश की गई, जिसमें उन्हें पता चला कि सरकारी नाले को भर कर उस पर ग्रामीण सड़क बना लिए जाने की बात से सोहेपुर गांव के लोगों में आक्रोश है। बातचीत कर मामले को निपटाने की कोशिश किए जाने पर उस भीड़ के कुछ लोगों द्वारा पुलिस बल पर ईंट पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया गया, जिस संबंध में पुलिस बल के द्वारा उपद्रवियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर वैधानिक कारवाई की जा रही थी। बता दें कि कारवाई के क्रम में एक विशेष टीम का गठन कर उपद्रवियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही थी, जिस क्रम में मामले में संलिप्त पांच अभियुक्त जिनका नाम वीरेंद्र यादव पिता बोघन यादव, नरेश मिस्त्री पिता रामसेवक मिस्त्री, द्वारिका यादव पिता स्वर्गीय सोहन यादव, मुसाफिर यादव पिता रामचंद्र यादव एवं जगदीश यादव पिता कोलेश्वर यादव है। बता दें कि इस कांड में पूर्व में भी 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ