गया, बिहार। आज दिनांक 28 जुलाई 2023 को समाहरणालय गया में जनता दरबार का आयोजन रद्द कर दिया गया था, किंतु इसके बावजूद भी भारी मात्रा में लोग अपनी शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष पहुंच गए। जिसके पश्चात दरबार स्थगित के बावजूद भी जिलाधिकारि डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने वहां उपस्थित 50 व्यक्तियों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित पदाधिकारियों को मामले की जांच कर अतिशीघ्र आवेदनों की जांच प्रतिवेदन उपल्ब्ध करवाने हेतु आदेशित किया। प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित मामलों में आश्वास्त करते हुए उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर सभी पात्रता रखने वालों को योजना का लाभ मिलेगा, इसके जमीन विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, आदि से संबंधित मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को अनुमंडल या थाना स्तर के जनता दरबार में दोनों पक्षों को बुलाकर मामले को निपटाने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं बेलागंज अंचल के एक आवेदक द्वारा बेल्हारी पंचायत में राजस्व कर्मचारी द्वारा अवैध पैसे की मांग करने की शिकायत जिलाधिकारी महोदय से की गई, जिस पर जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी को मामले की जांच कर उचित कारवाई हेतु आदेशित किया।
0 टिप्पणियाँ