Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

सीतापथ के चारों ओर बनी चार दिवारी पर होगी मिथिला पेंटिंग। यात्रियों के लिए होगा आकर्षण का केंद्र।



गया, बिहार। सीतापथ के चारों ओर बनी चार दिवारी पर होगी मिथिला पेंटिंग की सजावट। यात्रियों के लिए होगा आकर्षण का केंद्र। पिंड दान एवं तर्पण करने गयाजी आए सभी तीर्थयात्रियों के लिए उनके आकर्षण हेतु राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन,गया के द्वारा सुविधाओं को उन्नत करने पर ध्यान दिया जा रहा है जिसके तहत सीता पथ का निर्माण, उसके नीचे भूमिगत जल निकासी, सीता पथ के चारों ओर बने दीवारों पर मिथिला पेंटिंग की सजावट देखने को मिलेगी, जो बिहार की कला की ब्रांडिंग का एक श्रोत होंगी। इसके अतिरिक्त सीता पथ के तरफ दो बड़े घाटों का भी निर्माण कराया गया है, वहीं देवघाट के टाइल्स को भी बदला जा रहा है। ताकि पितृपक्ष समेत छठ में भी श्रद्धालु अपने धार्मिक अनुष्ठानों को कर सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ