Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

जल जीवन हरियाली अभियान के तहत आयोजित की गई परामर्श दातृ समिति की बैठक।

गया, बिहार। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत आयोजित की गई परामर्श दातृ समिति की बैठक। प्रभारी मंत्री, गया मोहम्मद इजराइल मंसूरी ने की अध्यक्षता।
गया जिला दक्षिण बिहार क्षेत्र में पड़ता है, जिस पर गया जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने कहा कि यहां वर्षा कम होती है एवं अक्सर सुखाड़ की स्थिति बनी रहती है, जिस दृष्टिकोण से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण हैं। जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने इस योजना के विभिन्न अवयवो की बिंदुवार स्थिति की जानकारी माननीय प्रभारी मंत्री को देते हुए कहा कि वर्ष 2019 में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा शुरू की गई यह जल जीवन हरियाली योजना गया जिला के लिए एक वरदान जैसा है जिसके तहत कई कार्य किए गए हैं ताकि किसानों को सिंचाई हेतु पानी मिल सके एवं जिले का भूगर्भ जल स्तर बरकरार रहे। इसके अतिरिक्त गया जिलाधिकारी ने सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराने, लघु जल संसाधन विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा द्वारा तालाबो के जीर्णोद्धार कराने, नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति हेतु तालाबों के जरमार हेतु एस्टीमेट भेजे जाने, तथा सार्वजनिक आहर योजनाओं तथा कुआं के जीर्णोद्धार कराने एवं नए जल श्रोतों के सृजन के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि लघु जल संसाधन विभाग एवं वन विभाग द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों में भी 9 स्थानों पर गारलैंड ट्रेंच निर्माण करा कर सिंचाई हेतु पर्याप्त आहरों को जोड़ा गया है ताकि दूर तक के किसानों को भी पटवन से जोड़ा जा सके, तथा जिले के सभी सरकारी भवनों पर छत वर्षा जल संचयन संरचना के निर्माण की बात भी प्रभारि मंत्री को बताई गई। वहीं सघन वृक्षारोपण के संबंध में उन्होंने बताया कि इस वर्ष गया जिले में 1 लाख 60 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें वन विभाग मनरेगा एवं जीविका का अहम योगदान रहेगा, तथा उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा 1 लाख 75 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं किंतु वर्षा न होने के कारण पौधारोपण का कार्य रोका गया है। इस मौके पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने सुझाव एवं बातों को सबके सामने रखा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ