Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया जिले के प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर फरासत हुसैन के निधन पर जिलाधिकारी डॉक्टर त्यगराजन एसएम ने व्यक्त की संवेदनाएं।



गया, बिहार। स्पोर्ट्स मेडिसिन के क्षेत्र में नेशनल प्रेसिडेंट तथा एशिया के वाइस प्रेसिडेंट रहे, जिले के मशहूर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ फरासत हुसैन का दिनांक 28 जुलाई 2023 को निधन हो गया था, जिसके पश्चात उनके निधन पर गया जिलाधिकारी ने संवेदना व्यक्त किया और कहा कि डॉ फरासत हुसैन के इंतकाल की खबर से दुःखी हूं, ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिवार को ये दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। बता दें कि डॉ हुसैन सामाजिक गतिविधियों में भी काफी सक्रिय रहे हैं तथा जिले में खेल को बढावा देने में उनकी अहम भूमिका रहती थी। उनका निधन गया जिले के लिए एक अपूर्णीय क्षति है, चिकित्सा के क्षेत्र में उनके योगदान को कोई कभी भुला नहीं सकता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ