Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

रक्षक या भक्षक? वीडियो वायरल है!!!



मेरठ, उ.प्र.। एक रफ्तार समय संचार के " विडियो वायरल है " में मेरठ यूपी से वायरल हुई एक ऐसी तस्वीर जहां जनता के रक्षक ही जनता के भक्षक बनते नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी सुर्खियां बटोरते नजर आ रहा है, जिसमें एक पुलिस कर्मी के द्वारा एक युवक को बार बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। सूत्रों की माने तो वायरल वीडियो मेरठ शहर के सदर बाज़ार थाना क्षेत्र अन्तर्गत रजवन इलाके का है, जिसमें किसी बात को लेकर हुए विवाद में एक पुलिस कर्मी द्वारा एक युवक को बार बार ठोक देने की बात कहते पाया गया है। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी द्वारा साफ तौर पर यह कहा जा रहा है कि इसे रोक ले भाई वरना एक मिनट लगेगा यहीं ठोक दूंगा। फिल्हाल पुलिसकर्मी की धमकी से पीड़ित परिवार सहमा हुआ है एवं विडियो को वायरल कर योगी सरकार से न्याय की मांग कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ