गया, बिहार। आरपीएफ पोस्ट गया ने चलाया जन जागरण अभियान। लाउड हेलर के माध्यम से किया लोगों को जागरूक। दिनांक 2 जुलाई 2023 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के गया के अधिकारी एवं जवानो के द्वारा सुरक्षित यात्रा करने के मद्दे नज़र जन जागरण अभियान चलाकर यात्रियों को लाउड हेलर के माध्यम से जागरूक किया गया, जिसमें उन्हे चलती गाड़ी में न चढ़ने एवं उतरने, अपराधिक गतिविधियों एवं लावारिस वस्तुओं की सूचना रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर देने, मेरी सहेली योजना, पायदान पर बैठकर यात्रा न करने, अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार न करने, बिना वजह चैन पुलिंग न करने जैसे आदि कई विषयों के बारे में जागरूक किया गया।
0 टिप्पणियाँ