Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

बम विस्फोट कर हत्या के प्रयास मामले में संलिप्त अपराधी हुए गिरफ्तार।



गया, बिहार। बम विस्फोट कर हत्या के प्रयास मामले में संलिप्त अपराधी हुए गिरफ्तार। दिनांक 31 मई 2023 को डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें शिकायतकर्ता के द्वारा यह बताया गया कि जान से मारने की नियत से कुछ अपराध के द्वारा उनके घर पर बम विस्फोट कर दिया गया था जिससे उनके घर की खिड़की आदि क्षतिग्रस्त हो चुकी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन करवाने की जांच की जा रही थी। मामले की जांच के क्रम में मामले में संलिप्त दो अपराधी जिनका नाम आदिल खा, पिता एनुल खां एवं महताब खां पिता असलम खां, दोनों थाना डोभी जिला गया के निवासी हैं को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब हो कि तकनीकी अनुसंधान एवं जांच के क्रम में मामले में संलिप्त दो अन्य प्राथमिकी अभियुक्त सुशील कुमार जिसे औरंगाबाद बिहार एवं आमिर खां को आमस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया एवं मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि गिरफ्तार अभियुक्त सुशील कुमार एवं आमिर खान का एक आपराधिक इतिहास विधा है जिसमें उनके विरुद्ध पूर्व से भी कई मामले दर्ज हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ