मेरठ, उ.प्र.। योगी आदित्यनाथ ने कावंरियो पर बरसाए फूल, मुख्यमंत्री को अपने बीच देख झूम उठे शिवभक्त। बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अचानक मेरठ आने का निर्णय लिया गया जहां उनके द्वारा कांवरिया बंधुओं के ऊपर पुष्प वर्षा की गई। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने बीच देख लोगों में उत्साह की लहर देखेने को मिली। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ समेत अन्य कई अधिकारियों द्वारा प्रत्येक वर्ष इस तरह से पुष्प वर्षा की जाती हैं।
0 टिप्पणियाँ