गया, बिहार। समाहरणालय गया में आयोजित की गई, जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक। कई जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित। विभिन्न केंद्रीय योजनाओं एवं केंद्र की सहायता से संचालित राजकीय योजनाओं की समीक्षा हेतु दिशा की बैठक जिला समाहरणालय गया में आयोजित की गई, जिसमें अलग अलग क्षेत्रों से विभिन्न स्तरीय जन प्रतिनिधि शामिल हुए जहां उपस्थित माननीय सांसद, गया द्वारा सभी से सकारात्मक सहयोग देने हेतु अपील किया गया, ताकि अधिक से अधिक समस्याओं का निदान किया जा सके। जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम की उपस्थिति ने संचालित उस बैठक में उनके द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को कनीय शिक्षकों को पदभार से हटा कर वरीय शिक्षकों की नियुक्ति करने के संबंध में निर्देशित किया गया है, वहीं दिशा की बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यताः गया जिला अंतर्गत सड़कों की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, वन विभाग की भूमि पर सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य, वन समिति का गठन, खनन, शिक्षा, स्वास्थ्य, धान अधिप्राप्ति, कृषि के तहत जल छाजन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सामुदायिक शौचालय का निर्माण एवं रखरखाव, मनरेगा सहित अन्य कई महत्वपूर्ण एवं जनकल्याणकारी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया जिस दौरान वहां उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा एक एक कर महत्वपूर्ण बिंदुओ को सबके समक्ष रखा गया एवं, उस पर विचार विमर्श कर संबंधित पदाधिकारियों को उचित कारवाई हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
0 टिप्पणियाँ