कानपुर, उ.प्र.। बिठूर खेरेगेश्वर मार्ग में बह रही है विकास की गंगा। स्थानीय जनप्रतिनिधि गहन निद्रा में। कानपुर शहर के बिठूर खेरेगेश्वर मार्ग में सड़क की स्थित जर्जर हो चुकी है, जिससे आम जन मानस को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सूत्र बताते हैं कि यह क्षेत्र दूसरी बार विधायक रहे अभिजीत सिंह सागा का है, जहां तीसरी बार जिला पंचायत अध्यक्ष उनकी माताजी बनी है। बता दें कि इसी मार्ग से होकर बाबा भोलेनाथ का एक प्राचीन खेरेगेश्वर धाम स्थित है, जहां पवित्र सावन महीने में दूर दूर से बाबा के भक्त दर्शन हेतु आते हैं, उनके लिए सड़क की यह जर्जर स्थिति कई समस्याओं को उत्पन्न करती हैं।
0 टिप्पणियाँ