Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

कानपूर पुलिस का सराहनीय कार्य, कॉल कर गिरा हुआ मोबाइल को किया पीड़िता को सुपुर्द।



कानपुर, उ.प्र.। कानपूर पुलिस का सराहनीय कार्य, कॉल के माध्यम से गिरा हुआ मोबाइल किया पीड़िता को सुपुर्द। कानपुर शहर के सेक्टर प्रभारी घंटाघर, में टीएसआई डॉक्टर कुलदीप पांडे से जुड़ा एक मामला प्रकाश में आ रहा है, जहां कानपुर शहर की जनता के द्वारा उनके कार्यों को बेहद सराहा जा रहा है। ताजा मामला घंटाघर क्षेत्र का है, जहां उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति का मोबाइल सड़क पर गिरा मिला, जिसके पश्चात एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए उनके द्वारा वह मोबाइल उठाकर, कॉल के माध्यम से पीड़ित से संपर्क स्थापित कर उनका मोबाइल उन्हें सुपुर्द कर दिया। जानकारी हो कि यह मामला पूरे क्षेत्र ने प्रशंसा का पात्र बना हुआ है एवं लोग पुलिस विभाग के कार्यों को बेहद सराह रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ