कानपुर, उ.प्र.। पत्रकारों के विरुद्ध झूठी तहरीर के आधार पर फर्जी एफआईआर दर्ज कर लेने के विरोध में पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन। देश मोर्चा समाचार पत्र के पत्रकार दिग्विजय सिंह एवं अश्वनी पासवान के मामले में निष्पक्ष जांच करने का किया मांग। मांगपत्र लेकर गए पत्रकारों ने कहा की पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है । पत्रकारों पर दबाव बनाने के लिए प्रशासन द्वारा झूठी तहरीर लेकर पत्रकारों के विरुद्ध मामला दर्ज करना प्रशासन की तानाशाही को दर्शाता है। मांगपत्र लेकर गए पत्रकारों ने मीडिया से मुखातीर होकर कहा कि हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र अन्तर्गत घंटाघर के पास स्थित अवैध होटल के संबंध में खबर चलाए जाने से आक्रोशित होटल की मालकिन द्वारा पत्रकार दिग्विजय सिंह एवं अश्वनी पासवान के ऊपर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए आईजीआरएस में शिकायत दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि तत्कालीन चौकी प्रभारी प्रभा शंकर ने भी मामले को बिना जाने बुझे फुर्ती के साथ शिकायत दर्ज कर लिया जिसे आधार बना कर चार्जशीट दाखिल कर लिया गया।अतः इस मामले की निष्पक्षता से जांच हो एवं जो दोषी पाया जाए उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस मांग को लेकर पत्रकारों द्वारा यह ज्ञापन सौंपा गया है। पत्रकार दिग्विजय सिंह की माने तो उन्हे कानपूर कमिश्नरेट पर पूरा विश्वास है कि उनके द्वारा मामले की निष्पक्षता से जांच की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ