Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

घंटाघर चौराहा स्थित मारवाड़ी भोजनालय के नौकरों ने की पान मशाला विक्रेता की पिटाई।



कानपुर, उ.प्र.। घंटाघर चौराहा स्थित मारवाड़ी भोजनालय के नौकरों की तानाशाही आई सामने। समान लेने पर पैसे की मांग करने पर की बुरी तरह पिटाई। ताजा मामला कानपुर के घंटाघर क्षेत्र का है जहां घंटाघर चौराहा स्थित मारवाड़ी भोजनालय में कार्यरत एक युवक द्वारा पान मसाले की दुकान में काम करने वाले व्यक्ति के द्वारा पैसे मांगने पर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी गई। एक रफ्तार समय संचार की टीम से मुखातिब होकर पीड़ित मोहम्मद मोअज्जम ने बताया कि, दिनांक 10 जुलाई 2023 को उनके पान मसाले की दुकान के सामने स्थित मारवाड़ी भोजनालय में काम करने वाला एक व्यक्ति जिसका नाम मोहम्मद सोहेल उर्फ रिंकू है, ने दुकान पर आकर एक सिगरेट खरीदा, जब उनके द्वारा उससे सिगरेट की पैसे की मांग की जाती है तो सोहैल ऊर्फ रिंकू के द्वारा मालिक से कह देने की बात कही जाती है जिस पर राजी न होने पर मोहम्मद सोहैल ऊर्फ रिंकु के द्वारा दुबारा वहां न दिखने की बात कहते हुए उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी जाती है। पीड़ित की माने तो आरोपी रिंकू द्वारा पुलिस से शिकायत के संदर्भ में यह कहा जाता है की पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। उसके द्वारा पुलिस को इतने पैसे दिए जाते हैं कि पुलिस उसे कुछ नहीं करेगी जिसके पास शिकायत करनी हो कर लो। जानकारी हो कि इस घटना के पश्चात पीड़ित के द्वारा स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई जा रही है, जिसके पश्चात प्रशासन द्वारा मामले में उचित कारवाई किए जाने की बात कही गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ