Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

टॉप 10 की सूची में शामिल, कुख्यात वांछित अपराधी फकेन उर्फ़ रोहित राज गिरफ्तार - गया, बिहार

गया ,बिहार। जिला प्रशासन गया द्वारा नामी वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा की गई कारवाई में गया जिले के टॉप 10 की सूचि में शामिल वांछित अपराधी फकेन उर्फ़ रोहित राज को गिरफ्तार किया गया। पूर्व में घटित एक घटना जिसमे दिनांक 19 मार्च 2023 को अलवर राजस्थान होटल के पास से अपने सहयोगियों संग मिलकर एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर जबरन मोबाइल का पासवर्ड लेकर उसके अकाउंट से दस हजार रुपए अपने खाते में डाल लिया था । इस मामले में अपराधी फकेन उर्फ रोहित राज, पिता दुलार यादव जो की बाराचट्टी, जिला गया का निवासी है को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में शामिल दो अन्य अपराधियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ