संवाददाता: विनय कुमार विनायक
गया, बिहार। पितृपक्ष मेला 2023 की तैयारियों के दृष्टिकोण से लावारिस मवेशियों को पकड़ने का कार्य लगातार अभियान के रूप में चलाया जा रहा है, इसी क्रम में नगर निगम एवं वन विभाग की टीम द्वारा छुट्टे मवेशी एवं हट्टे कट्टे सांडो को पकड़ने का कार्य किया जा रहा है। विदित हो कि प्रत्येक वर्ष छुट्टे मवेशियों से पिंडदानियों को परेशानी होने की शिकायत प्राप्त होते रहती थी, इसी के मद्दे नज़र जिला प्रशासन गया द्वारा सभी पशुपालकों को इस संदर्भ में आवश्यक निर्देश देते हुए मेले की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु आदेशित किया गया है। बता दें कि इस अभियान के क्रम में मेला क्षेत्र से अब तक कुल 50 से अधिक आवारा पशु एवं बड़े सांडो को पकड़ कर गौशाला पहुंचाया जा चुका है, तथा अब तक 30 हजार रुपए से अधिक जुर्माना भी नगर निगम के द्वारा वसूला जा चुका है।
0 टिप्पणियाँ