गया, बिहार। अपराध पर रोकथाम तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 15 अगस्त 2023 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग-अलग मामलों में कुल 23 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की गई है जिसमे, रंगदारी मामले में गुरुआ थाना क्षेत्र से विनोद यादव, सूर्यदेव यादव, सरकारी काम में बाधा डालने के जुर्म में मोहनपुर थाना क्षेत्र से रामविलास यादव, एससी एसटी एक्ट में गुरारू थाना क्षेत्र से रामस्वरूप यादव, हत्या के प्रयास मामले में मोहनपुर थाना क्षेत्र से ललन यादव, एवं वीरेंद्र यादव, डायन अधिनियम के तहत वजीरगंज थाना क्षेत्र से सूरज मांझी संग एक महिला अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। वहीं जिले में चलाए जा रहे विमुक्ति अभियान के तहत की गई कारवाई में 50 लीटर महुआ शराब, 240 लीटर स्प्रिट, 1 टेंपो एवं दो मोटरसाइकिल बरामद कर कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें गुरुआ थाना क्षेत्र से एक तथा चेरकी एवं वजीरगंज थाना क्षेत्र से दो दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।
0 टिप्पणियाँ