संवाददाता : ऋषि मिश्रा
कानपुर, उ.प्र.। विश्व शांति सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट करेगी भव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन। श्री देवकीनंदन ठाकुर जी के श्रीमुख से होगा कथा का पाठ। कानपुर शहर के मोतीझील ग्राउंड में विश्व शांति सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जायेगा, जिसकी कलश यात्रा आज दिनांक 19 अगस्त को निकाली जायेगी, एवं यह कथा दिनांक 20 अगस्त 2023 से लेकर दिनांक 28 अगस्त 2023 को समाप्त होगी। इसके अतिरिक्त श्रद्धेय श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के श्रीमुख से होने वाली इस कथा के दौरान 11 लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण, अभिषेक एवं विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा, जिसके कथा पंडाल के कार्यालय का उद्घाटन कानपुर नगर की महापौर प्रमिला पांडे के द्वारा किया गया। मौके पर उपस्थित ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा कानपुर की जनता से कथा के भागीदार बनने हेतु भी आग्रह किया गया। इस अवसर पर यजमान सर्वश्री नीरज शुक्ला, नीरज वर्मा, श्याम अग्निहोत्री, श्री वीरेंद्र गुप्ता, प्रभा शंकर वर्मा, विनय यादव, शिव प्रकाश गुप्ता, अनिल श्रीवास्तव, अजय मिश्रा, दिनेश त्रिपाठी, नीलम सेंगर, माया सिंह, रानी अवस्थी, निर्मला त्रिपाठी, राजू पांडे, आभा गुप्ता, किरण तिवारी, प्रीति मिश्रा, रेणु सिंह, समेत कई लोग उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ