संवाददाता: विनय कुमार विनायक
गया, बिहार। लोक सेवा आयोग के तहत शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर हुई ब्रीफिंग। जिले में बनाए गए 15 परीक्षा केंद्र।विदित हो कि लोक सेवा आयोग के तहत शिक्षक भर्ती परीक्षा को स्वच्छ, पारदर्शी एवं कदाचार मुक्त रूप से आयोजित करने को लेकर सभी केंद्राधीक्षक, पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों संग मिलकर एक ब्रीफिंग आयोजित की गई थी, जिसकी अध्यक्षता, गया जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा की जा रही थी। जानकारी हो कि गया जिला अंतर्गत कुल 15 परीक्षा केंद्रों पर शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन होना तय हुआ है। आज दिनांक 24 अगस्त 2023 एवं 25 अगस्त 2023 को दो दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में कुल 10 हजार से अधिक पुरुष अभ्यर्थी, एवं लगभग 10 हजार महिला अभियार्थी शामिल होने वाले हैं, जिस क्रम में अभ्यर्थियों की सुविधा तथा उनके सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। बता दें कि परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पूर्व से ही प्रवेश पर रोक लगा दिया जाएगा, एवं परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में किसी भी ठेला खोमचा या फोटोकॉपी इत्यादि की दुकानें खुली नहीं रहेंगी, तथा प्रातः 9 बजे से ही नेटवर्क जैमर को सक्रिय कर दिया जाएगा जिससे परीक्षा में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं बरती जा सके। इसके अतिरिक्त ब्रीफिंग में जिला दंडाधिकारी द्वारा सभी केंद्राधीक्षकों को सभी आवश्यक तैयारियों का जायजा ले लेने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त वहां उपस्थित सभी पदाधिकारियों को परीक्षा के संबंध में किए जाने वाली औचक तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
0 टिप्पणियाँ