संवाददाता: विनय कुमार विनायक
गया, बिहार। अपराध पर रोकथाम तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु, लगातार चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 22 अगस्त 2023 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग अलग मामलों में कुल 81 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई, जिसमें एससी एसटी एक्ट के तहत मुफस्सिल थाना क्षेत्र से राजो यादव, सिविल लाइन थाना क्षेत्र से मिथिलेश कुमार, शेरघाटी थाना क्षेत्र से रविशंकर कुमार, चोरी मामले में इमामगंज थाना क्षेत्र से प्रिद्यम पासवान, सिविल लाइन थाना क्षेत्र से आलमगीर आलम, कोंच थाना क्षेत्र से चंदन कुमार, मुन्ना कुमार, आर्म्स एक्ट के तहत वजीरगंज थाना क्षेत्र से नारायण यादव, ब्रजेश यादव, नवल यादव, सुनील यादव, अनिल यादव, बुनियादगंज थाना क्षेत्र से एक महिला अभियुक्त, चंदौती थाना क्षेत्र से नीरज यादव, धोखाधड़ी के मामले में गुरारू थाना क्षेत्र से, अरुण कुमार, हत्या के प्रयास के मामले में पंचानपुर थाना क्षेत्र से आजाद कुमार, रंजन कुमार, सत्येंद्र मांझी, अतरी थाना क्षेत्र से लाला चौहान, टनकुप्पा थाना क्षेत्र से रामशरण महतो, डोभी थाना क्षेत्र से रामप्रवेश यादव, टिकारी थाना क्षेत्र से जगमोहन मिश्रा, योगेंद्र मिश्रा, मोहनपुर थाना क्षेत्र से दो महिला अभियुक्त, एवं निमचक बथानी थाना क्षेत्र से भोला कुमार, संजय चौहान, उपेंद्र चौहान एवं नीतीश चौहान की गिरफ्तारी की गई है। इसके अतिरिक्त जिले में चलाए जा रहे विमुक्ति अभियान के तहत 11 लीटर महुआ शराब, 5 मोटरसाइकिल, एवं 2 कार बरामद कर कुल 7 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई, वहीं अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग के विरुद्ध की गई कारवाई में एक ट्रैक्टर बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
0 टिप्पणियाँ