Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

श्रवण श्रुति की मदद से, स्वीटी सुनेगी अब इस दुनिया की आवाज। जिले के लगभग 40 बच्चे होंगे लाभान्वित - गया, बिहार।

संवाददाता: विनय कुमार विनायक
गया, बिहार। श्रवण श्रुति की मदद से, स्वीटी सुन सकेगी अब इस दुनिया की आवाज। जिले के लगभग 40 बच्चे सुनेंगे अपने माता पिता की आवाज। गया जिले के टेकारी प्रखंड निवासी मेघा की सुनने की क्षमता वापस लौटने से परिजनों में उत्साह का माहौल है। मेघा के माता पिता की माने तो मेघा की सुनने की क्षमता प्रभावित होने के कारण, उसके वे बेहद परेशान रहते थें, तथा पैसों की तंगी के कारण न तो वे लोग अपनी बिटिया का इलाज करा पाते थे, न किसी बड़े अस्पताल में जांच करा पाते थे। उन्होंने कहा कि गांव की ही आशा दीदी द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर उनके द्वारा अपनी बिटिया का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिकित्सा दल द्वारा स्क्रीनिंग कारवा कर, कानों की आवश्यक जांच के पश्चात कानपुर के चिकित्सकों द्वारा स्वीटी के कानो का सफलतापूर्वक सर्जरी करते हुए, कॉकलियर इंप्लांट लगाया गया। बता दें कि जिले में अब तक 23 बच्चों को श्रवण श्रुति योजना के तहत सफल सर्जरी के माध्यम से लाभ मिल चुका है, तथा अपने माता पिता की आवाज सुनकर उनके चेहरे पर एक बेशकीमती मुस्कान है वहीं इस योजना के तहत जिले से लगभग 40 बच्चों के इलाज हेतु कागजी प्रक्रिया चल रही है, इसी बीच गया जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने भी श्रावण श्रुति से लाभान्वित सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी बच्चों के माता पिता को नियमित थेरेपी हेतु सलाह दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ