Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

घर से बुलाकर की गई 17 वर्षीय आदित्य की हत्या। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का।

गया, बिहार। घर से बुलाकर की गई 17 वर्षीय आदित्य की हत्या। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का। मामला गया शहर की कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रंग बहादुर रोड का है जहां एक 17 वर्षीय लड़के को कुछ अपराधियों द्वारा घर से कॉल के माध्यम से बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई। मृत लड़के की मां की माने तो रात्रि में 8:00 बजे के करीब आदित्य के फोन पर किसी का कॉल आया, जिसके पश्चात वह घर से ₹100 लेकर निकल गया एवं करीब 10:00 बजे उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर घर के पास कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा फेंक दिया गया। आदित्य को घायल अवस्था में देखकर उसके परिजनों द्वारा उसे जेपीएन अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है की मामले की सूचना कोतवाली थाने को दिए जाने पर पुलिस के द्वारा उन्हें डांट फटकार कर भगा दिया गया, जिसके पश्चात आदित्य के माता पिता द्वारा उसके शव को टावर चौक पर रखकर अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। मृतक आदित्य सोने चांदी की कारीगरी का काम करता था। हत्या के कारण का अभी तक स्पष्ट पता नही चल पाया है। पुलिस की टीम जांच में जुटी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ