Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

लूट कांड मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार, मामला खड़गपुर थाना क्षेत्र का

संवाददाता: विनय कुमार विनायक
गया ,बिहार। लूट कांड के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, मामला खड़गपुर थाना क्षेत्र का। दिनांक 24 मई 2022 को थाना खड़गपुर, जिला मुंगेर निवासी मोहम्मद राजू अंसारी के द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें उनके द्वारा यह बताया गया कि रात्रि में पोल्ट्री मुर्गी लेकर हाजीपुर से रांची जाने के क्रम में इस्लामपुर पहुंचने पर टियागो गाड़ी से कुछ लोगों के द्वारा आकर अवैध हथियार के बल पर पिकअप पर लदा मुर्गी, नगद, एवं मोबाइल लूट लिया गया था। जिसके पश्चात मामले की गंभीरता को समझते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार एक विशेष टीम का गठन कर, मामले की जांच की जा रही थी। दिनांक 4 अगस्त 2023 को एसएसपी आशीष भारती के द्वारा प्रेस वार्ता कर बताया कि मामले की जांच के क्रम में इस कांड के एक फरार अभियुक्त जिला यादव, पिता राममूर्ति यादव, टहल बिगहा जिला नालंदा को गिरफ्तार किया गया। इस कांड में संलिप्त चार अन्य अपराधियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गौरतलब हो कि गिरफ्तार अभियुक्त जिला यादव का एक आपराधिक इतिहास भी रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ