Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

यात्रियों का सामान चोरी करने की योजना बना रहे तीन अभियुक्त गिरफ्तार। चोरी किए गए 4 मोबाइल बरामद।

गया, बिहार। दिनांक 12 अगस्त 2023 को गया रेलवे स्टेशन पर गश्ती के दौरान जीआरपी एवं आरपीएफ के जवानों द्वारा प्लेटफार्म संख्या एक हावड़ा छोड़ की तरफ से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जीआरपी एवं आरपीएफ जवानो को देखकर तीनो अभियुक्त भागने लगे थे जिस कारण पुलिस बल के जवानो को सक हुआ और सक के आधार पर  रेलवे पुलिस बल द्वारा उन्हें घेर कर पकड़ा गया। पकड़ाया अभियुक्तों में एक का नाम चंदू कुमार उम्र 25 वर्ष पिता नौशाद शाह जबकि दूसरे अभियुक्त का नाम रोशन कुमार उम्र 24 वर्ष पिता हरे राम, है  वही तीसरे अभियुक्त का नाम रामकृष्ण शाह उम्र 52 वर्ष पिता स्वर्गीय मोहन शाह है। पकड़ाए तीनो अभियुक्त गया जिला के  निवासी हैं। पूछताछ के क्रम में पकड़ाए अभियुक्तों ने बताया कि वे तीनों एकत्रित होकर यात्रियों का सामान चोरी करने की योजना बना रहे थे, जिसके उपरांत गश्ती दल के सदस्यों द्वारा तीनों अभियुक्तों की तलाशी ली गई जिस दौरान उनके पास से चोरी की गई 4 मोबाइल फोन, एक कैंची, एवं दो ब्लेड के टुकड़े बरामद किए गए। सभी सामानों को जप्त कर इस संदर्भ में जीआरपी गया के अंतर्गत कांड संख्या 230/23 के तहत मामला दर्ज कर तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ