गया, बिहार। हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार गया । मामला खिजरसराय थाना क्षेत्र से जुड़ा है । दिनांक 11 अगस्त 2023 को एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दिनांक 1 जुलाई 2023 को खिजरसराय थाना अंतर्गत एक प्राथमिकी दर्ज कर गई थी, जिसमे शिकायतकर्ता द्वारा कुछ नामजद अभियुक्तों के ऊपर उनके पिता पर झूठा आरोप लगा कर उनकी हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए एक लिखित आवेदन दिया गया था। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनाक्रम की जांच की जा रही थी जिस क्रम में पुलिस बल के द्वारा कांड के फरार अभियुक्त शंकर मांझी पिता लकेश्वर मांझी को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया की इस कांड में शामिल दो अन्य अपराधियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
0 टिप्पणियाँ