Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

जनता दरबार स्थगित होने के बावजूद जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की समस्या, दिए आवश्यक निर्देश - गया, बिहार।

संवाददाता: विनय कुमार विनायक
गया, बिहार। जनता दरबार स्थगित होने के बावजूद जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की समस्या। 100 व्यक्तियों की समस्याओं को सुनकर दिए आवश्यक निर्देश। विदित हो कि गया जिलाधिकारी द्वारा जनता दरबार को स्थगित किए जाने के बावजूद भी समाहरणालय गया में सैकड़ों लोगों की भीड़ को देखकर जिला पदाधिकारी ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, तथा कई आवेदकों के मामलो में जिलाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता अनुमंडल पदाधिकारी आदि को भी मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया। जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित मामलों में जिला पदाधिकारी के द्वारा उप विकास आयुक्त एवं निदेशक डीआरडीए को संबंधित आवेदनों यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने हेतु आदेशित किया गया, वही भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण एवं जमीन संबंधित समस्याओं आदि से संबंधित आवेदन की जांच कर, थाना एवं अनुमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबंधित मामलों का निराकरण कराने का आदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त परिमार्जन से संबंधित मामले अधिक होने पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को लंबित आवेदनों के निष्पादन हेतु सख्त निर्देश दिया गया, एवं बिजली विभाग से संबंधित मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग को आवेदनों की जांच करते हुए अग्रेतर कारवाई हेतु निर्देश दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ