संवाददाता विनय कुमार विनायक
गया, बिहार। मक्का बीज वितरण में व्याप्त अनियमितता पर जिलाधिकारी ने लिया एक्शन। एक कृषि समन्वयक निलम्बित एवं 4 कृषि सलाहकार चयनमुक्त। विदित हो कि गया जिला अंतर्गत 71 प्रतिशत धान की रोपनी हुई है, जिस दौरान मक्का बीज वितरण का औचक निरीक्षण गया जिलाधिकारी द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान किसानों द्वारा सलाहकार के द्वारा किसी तरह की जानकारी नहीं दिए जाने की बात पर जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी से मामले की जांच कराई गई, जिसने अनियमितता पाए जाने पर कुल 4 कृषि सलाहकारों को चयन मुक्त कर दिया गया। वहीं टनकुप्पा प्रखंड अंतर्गत बीज वितरण में अनियमितता की बात सामने आने पर कृषि समन्वयक को उचित जांच के पश्चात पद से निलंबित कर दिया गया। बता दें कि मक्का फसल आच्छादन के पर्यवेक्षण हेतु प्रखंड स्तर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी गई है।
0 टिप्पणियाँ